रायपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने और सरकार बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन ने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कह दिया है। भाजपा की नजर उन विधानसभा और बूथों में है, जहां भाजपा लोकसभा चुनाव में पिछड़ी। हाल ही में हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को कमजोर परफोमेंस वाले क्षेत्रों जुट जाने को कहा है, ताकि आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान इसका नुकसान भाजपा को ना हो। इधर पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। और बयानबाजी तेज है। कांग्रेस का कहना है कि अगर भाजपा रिव्यू करे तो उनकी सरकार फेल नजर आएगी। जबकि भाजपा ने कांग्रेस को खुद को देखने को सलाह दी, जो छत्तीसगढ़ में एक ही सीट पर सिमट कर रह गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version