रायपुर। केंद्र में तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ ली शपथ। केंद्रीय मंत्री मण्डल में बिलासपुर से पहली बार सांसद को मंत्रिमंडल में जगह मिली। बिलासपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू बनाये गए राज्य मंत्री। मंत्री बनाये जाने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। आतिशबाजी और लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई गई।छत्तीसगढ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू ने कहा कि आज का दिन गौरव का है। मोदी जी तीसरी बार पीएम बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने गुरुमंत्र सबको मिलकर काम करे। कार्यकर्ता सेवा करने वाले लोग हैं। लोगो के अपेक्षा पूरी हो और अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचे। अचानक से नाम पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को जो काम मिलता उसको पूरा करता है। राजनांदगांव से सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि मंत्रिमंडल में जगह नही मिलने का कोई मलाल नहीं है। तोखन साहू अभुभावी है, भाजपा में कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी मिलती उसके पीछे संगठन की शक्ति भी लगती है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version