रायपुर। राहुल गांधी का वोट चोरी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस बार-बार वोट चोरी का आरोप लगा रही है लेकिन कांग्रेस को पहले भारत निर्वाचन आयोग के नियमों को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुझे निर्वाचन का दायित्व सौंपा गया है। निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है और कहीं पर वोट चोरी हो ही नहीं सकती। भारत निर्वाचन आयोग के कहीं पर भी परमानेंट कर्मचारी नहीं होते हैं। कांग्रेस आंगनबाड़ी केंद्र और शिक्षकों के ऊपर आरोप लगा रही है जो नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करते हैं। कांग्रेस सीधा आम आदमी को बेईमान बताने में लगी है। निर्वाचन आयोग के 24000 कार्यकर्ताओं, जिन्हें बीएलए-2 कहा जाता है और जो बूथ लेवल एजेंट होते हैं, पर आरोप लगा रही है। राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी निर्वाचन आयोग के नियमों को समझ नहीं पाई है। इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अध्ययन करना चाहिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
वोट चोरी के आरोप पर बोली भाजपा, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी निर्वाचन आयोग के नियम को समझे
Related Posts
Add A Comment


