India vs West Indies: रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी। भारत ने पहली पारी में 286 रनों की शानदार बढ़त हासिल की थी। वेस्टइंडीज की टीम पूरे दो सेशन भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और उसकी दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
Publish Date: Sat, 04 Oct 2025 01:54:32 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Oct 2025 01:59:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में जोरदार जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी। भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के जोरदार शतकों के दम पर पहली पारी में 286 रनों की शानदार बढ़त हासिल की थी।
इस तरह वेस्टइंडीज को भारत को दोबारा बैटिंग कराने के लिए दूसरी पारी में 286 रनों से ज्यादा रन बनाने थे। हालांकि टीम यहां 146 रनों पर ही सिमट गई और यह मैच हार गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से जडेजा ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए।