रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवरात्रि पर्व पर गरबा आयोजनों में अभद्रता और अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बजरंगदल के रायपुर जिला संयोजक विजेंद्र सिंह ने कहा हिंदू संगठनों ने आयोजकों से आधारकार्ड देखकर गरबा आयोजनों प्रवेश देने और गौ मूत्र और गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण की अपील गई है। सैनी ने योगेश पदाधिकारियों ने बताया कि गरबा आयोजन की मॉनिटरिंग के लिए बजरंगदल और विश्वहिंदू परिषद ने रायपुर समेत अलग अलग जिलों में टोलियां भी बनाई है। संगठन ने आयोजकों को धर्म अभद्रता और अश्लीलता फैलाने पर दो टूक हिदायत दी है। इधर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से गरबा से दूरी बनाने की अपील की है। न्यूज18 से बातचीत करते हुए सलीम राज ने कहा कि कई मुस्लिम युवा गरबा में शामिल होते हैं, जबकि गरबा और नवरात्रि पर मुलिस्म युवाओं की आस्था नहीं होती। इसके चलते लव जिहाद जैसे केस आते हैं, विवाद की स्थिति होती है। इसकी वजह से मुस्लिम समाज बदनाम होता है। ऐसे में गुजारिश है कि किसी के धर्म के साथ खिलवाड़ ना करें। इधर राजधानी के युवाओं का भी मानना है कि नवरात्रि पर्व में गरबा मां दुर्गा की पूजा के रूप में किया जाता है। ऐसे में गरबा के नाम पर कई बार आयोजन को दूसरी दिशा दे दी जाती है वो गलत है। इसपर रोक लगाने की जरूरत है। राजधानी में गरबा को लेकर 100 से अधिक छोटे बड़े आयोजन होते हैं। गरबा के नाम पर होटलों और अन्य परिसरों में धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचने की शिकायतों के बीच हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर गरबा के नाम पर अभद्र आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
गरबा पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, आधार कार्ड से एंट्री, गौ मूत्र और गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : बजरंगदल
Related Posts
Add A Comment


