रायपुर। अस्पताल में दवा काउंटर बीमार मरीजों को संजीवनी देने का काम करती है। लेकिन वहीं काउंटर मरीजों की समस्या का कारण बन रही है। मामला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आंबेडकर अस्पताल रायपुर का है। जहां ड्यूटी टाइम में फार्मासिस्टों के नदारत होते हैं और मरीज दवा के लिए भटक रहे हैं। स्थिति ये है, हर दिन 2500 ओपीडी वाले अस्पताल में इलाज के बाद दवा नहीं मिल पा रहा है।मरीजों ने बताया कि दवा काउंटर से फार्मासिस्ट घंटों गायब रहते हैं, जो ड्यूटी पर है वह भी अपने में मस्त हैं। दवा के लिए घंटों के इंतजार करना पड़ताल है। इसकी वजह से गंभी रोगियों लिए समय पर दवाएं नहीं मिल पा रही है। इधर अस्पताल की पी आर ओ शुभ्रा सिंह ठाकुर ने बताया सुबह से शाम तक फार्मासिस्ट दवा वितरण करते हैं। लचर व्यवस्था की जानकारी देने पर कार्रवाई की बात कही गई। लेकिन आए दिन जिस तरह से आंबेडकर अस्पताल में मरीजों की सेवाओं को लेकर लापरवाही बरती जा रही है, इसे एक बात तो साफ है कि प्रबंधन अस्पताल में मरीजों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
छत्तीसगढ़ : हर दिन 2500 की ओपीडी वाले अस्पताल में दवा के लिए भटक रहे मरीज, ड्यूटी टाइम से फार्मासिस्ट नदारत
Related Posts
Add A Comment


