योगेश सैनी ने लिखा और गया है गाना, रायपुर के राम मंदिर में हुई है शूटिंग.
भारत पोस्ट
रायपुर। राम में माहौल और होली त्यौहार के बीच एक गाना जमकर धूम मचा रही है। होली खेल रहे हैं अवध में देखो मेरे प्यारे राम गाने के यह बोल अब लोगों की जुबान में भी चढ़ने जा रहा है। राजधानी के योगेश सैनी ने न सिर्फ इस गाने को लिखा है बल्कि उन्होंने खुद ही इस गाने को गाकर प्रस्तुति दी है। यह गाना रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में शूट किया गया।
यूट्यूब और सोशल मीडिया में डालने के बाद इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। राम मंदिर और होली त्योहार से जुड़ा यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
बातचीत में योगेश सैनी ने बताया कि हिंदुत्व को लेकर उनकी आस्था और लोगों है। आज के बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। बात त्योहार की हो तो सनातन धर्म का हर त्योहार हमारे आराध्यों से जुड़ा है। और हमें हमारी संस्कृति को सहेजना है।
योगेश ने कहा कि जरूरी है कि हम त्योहारों को धर्मित उत्सव की तरह मनाएं। होली त्योहार में गाने को लाने के पीछे मेरी वजह यही है। राम लला अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं और इस होली में भी उस खुशी को धूम धाम से मना रहे हैं।
